यह एक ऐसी प्रणाली है जिसके द्वारा किसी भी किसान सम्बंधित सूचनाये अपने मोबाइल
फ़ोन के द्वारा किसी भी समय सीधे कंप्यूटर द्वारा प्राप्त कर सकता है। आई. वी.आर.एस
के नम्बरों पर फ़ोन करके सर्वे,सट्टा,कैलेन्डर,सोसाइटी,पर्ची,तोल तथा भुगतान से
सम्बंधित सूचनाये प्राप्त कर सकता है । जिससे किसान को धन अन्वं समय की बचत होती
है!
इस प्रणाली को निम्न प्रकार से प्रयोग में लाया जाता है -
सर्वप्रथम अपने फ़ोन द्वारा चीनी मिल की वेबसाइट पर दिए गए आई. वी.आर. नंबर को डायल
करे ।
तत्पश्चात उसके दिए गए निर्देशो का पालन करे जैसा की नीचे दर्शाया गया है :-
सबसे पहले चीनी मिल का चयन करें और नंबर दबाएँ -
1. चांदपुर शुगर मिल से सम्बन्धित
जानकारी के लिये पाच दबायें ।
मिल चयन करने के उपरांत..
अगर आपके पास चार अंको वाला गाँव और आपका किसान कोड है तो कृपया एक दबायें !
ग्राम कोड डालने के ...
1. अगर आपके पास चार अंको वाला गाँव का कोड है तो ग्राम कोड डालें ।
ग्राम कोड डालने के पुष्टि के लिए 0 दबायें ।
अगर आपका कोड गलत है तो दोबारा चयन के किये 0 का प्रयोग करें ।
अन्यथा वापस मीनू में जाने के लिए # का प्रयोग करें ।
ग्राम चयन करने के उपरांत...
कृषक चयन ...
1. अगर आपके पास चार अंको वाला अपना कृषक कोड है तो कृषक कोड डालें ।
कृषक कोड डालने के पश्चात पुष्टि के लिए 0 दबायें ।
अगर आपका कोड गलत है तो दोबारा चयन के किये 0 का प्रयोग करें ।
अन्यथा वापस मीनू में जाने के लिए # का प्रयोग करें ।
कृषक चयन करने के उपरांत...
सीजन चयन ...
कृपया अपना चार अंकों वाला सीजन कोड डालें ।
सीजन कोड डालने के पश्चात पुष्टि के लिए 0 दबायें ।
अगर आपका कोड गलत है तो दोबारा चयन के किये 0 का प्रयोग करें ।
अन्यथा वापस मीनू में जाने के लिए # का प्रयोग करें ।
अगर आपके सभी चयन सही हैं उसके उपरांत...
सर्वे से सम्बंधित जानकारी के लिए 1 दबाये ।
कैलेन्डर से सम्बंधित जानकारी के लिए 2 दबाये ।
तोल से सम्बंधित जानकारी के लिए 3 दबाये ।
भुगतान से सम्बंधित जानकारी के लिए 4 दबाये ।
अगर आप ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात करना चाहते हैं तो नौ दबायें ।