ईमेल-लॉगिन  |  एडमिन लोगिन
  • पी बी एस फूड्स प्राइवेट लिमिटेड तकनीकि क्षेत्र मे अग्रणी रही है | इस मिल की कुल गन्ना पेराई शमता 4500 टी० सी० ड़ी० है
क्यू एम एस नं0: 7379955955 आई वी आर एस: 18002128522, 8052545254 अपडेट तिथि: 15-Oct-2024

जी पी एस प्रणाली

इस वर्ष मेनुअल सर्वे के स्थान पर जी. पी. एस. प्रणाली के द्वारा गन्ना सर्वेक्षण किया गया है ! इस प्रणाली से सर्वेक्षण कार्य में शुद्धता व समय की बचत रहेगी साथ ही सर्वे पर व्यय भी कम होगा ! इस प्रणाली द्वारा परीक्षण के तौर पर मोबाइल द्वारा जी. पी. एस. सर्वे कराया गया !
जी. पी. एस. प्रणाली द्वारा क्षेत्रफल निकालने की विधि :-
1- किसी प्लाट के चारो कोनो में दक्षिणावर्त ( Clockwise ) या वामावर्त ( Anti-Clockwise ) घूमकर कोनो में मोबाइल का बटन दबाकर, उपग्रह की सहायता से अक्षांश और देशांतर ( latitudes and longitudes ) प्राप्त कर लेते हैं !
2- मोबाइल से प्राप्त आंकड़ों ( अक्षांश और देशांतर ) से क्षेत्रफल स्वत: ही निकल आता है !